1.उन्हें खुद के बारे में बात करने दें, उनकी बातों में रूचि दिखाएं कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है।
2.एक शांत व मध्यम आवाज में बात करें, स्वर के उचित उतार चढ़ाव आपकी आवाज को दिलचस्प बनाते हैं ।
3.लोगों से मुस्कुराकर मिलें, जब भी सामने वाले से मिलें तो मुस्कुराकर मिलें ताकि उसको लगे कि हम उससे मिलने से खुश हैं ।
4.आत्मविश्वास के साथ मिलें, स्वयं को बेहतर समझें व सदैव स्वयं से प्यार करें ।
5.सुनिश्चित करें कि आप अच्छे दिखें, साफ सुथरे कपड़े पहने व English भाषा का थोडा प्रयोग करें ।
6.आंखों में आंखें डालकर सहज व जिज्ञासापूर्ण बात करें ।